सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा दूसरे की जगह परीक्षा देने और सहयोग करमें में दो गिरफ्तार

basti

बस्ती। उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देते एक युवक सहित दो को पकड़ा गया। रविवार को दूसरी पाली में सेंट जेवियर्स स्कूल में आयोजित परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे फिरोजाबाद जिले के मटसैना थाना क्षेत्र के दतावली निवासी अजय यादव को पकड़ा गया। परीक्षा केन्द्र डयूटी स्टाफ की सतर्कता और फोटो मिसमैच होने के बाद उस पर संदेह हुआ। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पैसों की लालच में अपने एक रिस्तेदार अमित यादव और एक अन्य अम्बेडकरनगर निवासी पन्नेलाल के सहयोग से पन्नेलाल के भतीजे अयोध्या प्रसाद की जगह परीक्षा में सम्मिलित हुआ था। इनके बीच आठ लाख रूपए में परीक्षा पास कराने की बात हुई थी। प्रवेश फार्म भरते समय ही फार्म पर अयोध्या प्रसाद की फोटो की जगह अजय यादव का फोटो लगा दिया गया था, हस्ताक्षर भी अजय यादव से अयोध्या प्रसाद के नाम का करवाकर फार्म भरवाया गया था। कई बार में उसे करीब साढ़े तीन लाख रूपए का भुगतान भी कर दिया गया था, शेष बकाया रूपया परीक्षा देने के बाद देना तय हुआ था।  परीक्षा केन्द्र पर सतर्कता व केवाईसी वैरिफिकेशन में अजय यादव का फोटो मिस मैच होने के कारण वह पकड़ा गया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे आरोपी अजय यादव की गिरफ्तारी के दूसरे दिन सहयोग करने वाले एटा जिले के जलेशर थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख निवासी अमित यादव को रोडवेज के पास बने रैन बसेरा से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के एवज में लिए गए 55 हजार रूपए की बरामदगी की गई।  विधिक कार्यवाही करते हुए दोनो को न्यायालय रिमांड हेतु भेजा गया । अन्य दो वांछितो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमे लगाई गई है। तथा जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *