बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक से किराना की दुकान करने के लिए लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति जालसाजी और धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसके नाम पर बैंक से छह लाख रूपए का लोन निकाल लिया गया, लेकिन लोन का रूपया उसे नहीं मिला। मामले में तहरीर के आधार पर बैंक के फील्ड आफिसर समेत चार लोगो के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
रूधौली थाना क्षेत्र के छपिया रघुवंश निवासी जोखन प्रसाद ने पुरानी बस्ती थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि किराना दुकान करने के लिए उसे छह लाख रूपया लोन दिलाने का रूधौली थाना क्षेत्र के छितही खुर्द निवासी महेन्द्र कुमार चौधरी ने झांसा दिया। बैंक के फील्ड अफसर दीपक प्रजापति, छपिया रघुवंश निवासी बाबूलाल, गुड्डू पाण्डेय पता अज्ञात के साथ मिलकर उसके नाम पर जालसाजी कर बैंक से छह लाख रूपए का लोन धोखाधड़ी से करा लिया। लोन के रूपए निकालकर आरोपियों ने हड़प लिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
