जल्द मिलेगी यूपी में उमस भरी गर्मी से राहत , होगी झमाझम बरसात

basti

यूपी में भीषड गर्मी के चलते आम जनमानस से लेकर बेजुबान तक परेशान हैं , चिलचिलाती धूप उमस भरी गर्मी ने लोगो का जीना मुहाल कर दिया है शहर हो या गांव कहीं भी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नही मिल पा रही है इन सबके बीच बिजली कटौती भी लोगों के लिए संकट बानी हुई है बिजली कटौती के चलते लोगों के पंखे, कूलर,ऐसी जैसे विद्युत उपकरण नही चल पा रहें हैं बिजली न रहने पर दिन में तो लोगों की दिनचर्या जैसे तैसे काट जा रही है लेकिन रात में बिजली कटौती ने लोगों का चैन और नींद दोनो छीन लिया है।


इसी बीच मौसम विभाग ने एक उम्मीद की किरण जगाई है। मौसम विभाग के जानकारों की माने तो यूपी के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं जिससे न केवल उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी बल्कि किसानों को भी फसलों के लिए बारिश का पानी संजीवनी बनेगा