आकाशी बिजली की गड़गड़ाहट से सहमे लोग, सड़कों पर पसर गया सन्नाटा

basti

बस्ती में गड़गड़ाहट के साथ गिरी बिजली। मूसलाधार बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन उसी के साथ कई बार बिजली की कड़कड़ाहट से लोगो का दिल भी देहल उठा क्योंकि अक्सर बिजली एक से दो बार चमक कर बन्द हो जाती थी लेकिन इस बार एक के बाद एक तेज़ गर्जना के साथ लगातार बिजली गिरने से लोगों के मन मे दहशत बैठ गयी कि कहीं बिजली गिरने के चलते कोई अनहोनी न हो जाए कब क्या दुर्घटना सामने आ जाए कुछ कहा नही जा सकता है।

बिजली के तेज गड़गड़ाहट और चमक के बीच लोगों के पाव जहां तहां थम गए सड़कों पे चलने वाले लोग सुरक्षित ठिकाना ढूंढने लगे। लगातार गड़गड़ाहट के बीच अनेक स्थानों पर आकाशी बिजली गिरी कहीं बिजली की चिंगारी तार पर गिरने से भगदड़ मची बल्कि बरसात ने मूसलाधार रूप धराड़ कर लिया बारिश के साथ बिजली की गड़गड़ाहट लगातार होती रही करीब 20 मिनट बाद बिजली की गड़गड़ाहट थमी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली शहर की सड़कों तक पर आकाशी बिजली की तड़तड़ाहट से सन्नाटा पसर गया वाहनों की आवा जाहि थम सी गई। बरसात हल्की होने के बाद लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए