Basti: तीन शातिर चोर और चोरी के आभूषण खरीदने वाला दुकानदार गिरफ्तार, चोरी गए आभूषण, नगदी बरामद

basti

बस्ती।अनेक जनपदों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों की पुलिस ने गिरफ्तारी की है। उनके पास से बस्ती, अयोध्या, अंबेडकरनगर जिले के विभिन्न स्थानों से चोरी हुए आभूषण, नगदी, बाइक की बरामदगी की है। दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही में तीन चोरों की टेढ़वा पुलिया के पास और चोरी का आभूषण खरीदने वाले दुकानदार की दुबौलिया बाजार से गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्त में आए लोगो में दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर सतहा निवासी अनिल निषाद, राहुल निषाद, वीरू निषाद, दुबौलिया बाजार निवासी अवधेश कुमार अग्रहरी शामिल है।

एएसपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए चोरों के पास से 12.46 ग्राम गलाया हुआ सोना, 4 ऊँ बना हुआ सोने का लाकेट, एक करधन, 5 जोड़ी पावजेब, 9 जोड़ी पायल, 4 जोड़ी बिछिया,33 हजार 7 सौ रूपए नगदी, एक बाइक, चार मोबाइल की बरामदगी की गई है। राहुल पर बस्ती,गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, अयोध्या के विभिन्न थानों में 16, अनिल, वीरू पर बस्ती,अयोध्या, अम्बेडकरनगर के विभिन्न थानों में 6- 6 आपराधिक मुकदमें दर्ज है।जबकि चोरी के जेवरात खरीदने वाले अवधेश पर बस्ती, अम्बेडकरनगर, अयोध्या जिले के विभिन्न थानों में 10 अपराधिक मामले दर्ज है। सभी की गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।