Basti: बीडीओ ने किया विकास कार्यो की समीक्षाः धीमी प्रगति पर सचिवों को लगाई फटकार

basti

बस्ती। साऊंघाट ब्लॉक सभागार में ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए आठ आरसीसी सेंटर अधूरा पाए जाने पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को फटकार लगाया। कार्यो को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। चेतावनी दिया कि समय से कार्य पूर्ण न करने वाले लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही की जाएगी।कहा कि विकास खंड के ग्राम पंचायतों में जो भी कार्य चल रहें हैं, उसे समय से पूर्ण करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बन रहे अन्नपूर्णा भवन को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करें। कहा कि जॉच में पाया गया कि आठ आरसीसी सेंटर अभी अधूरे हैं। इसे जल्द से जल्द पूरा कर आख्या कार्यालय को संप्रेषित करें। फैमिली आईडी, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं के कार्यो को समय से पूर्ण करने का ग्राम सचिवों को निर्देश दिया। कांवड़ यात्रा के मददेनजर विकास खंड के समस्त देवालयों पर बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि मंदिर और धर्मशालाओं के आस पास गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। एडीओ पंचायत सुभाष चन्द को निर्देशित किया कि वे मौके पर पहुँच कर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं। कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 1530 पौधों का रोपण किया गया हैं। इन पौधों का बेहतर संरंक्षण किया जाय ताकि वे वृक्ष बन सके। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सौरभ मौर्य, जेई कंचन गुप्ता, लालजी कन्नौजिया, मनोज कुमार वर्मा, रीता चौधरी, पूनम शर्मा, अशोक कुमार गौतम, प्रियंका यादव, अखिलेश वर्मा, रमाकान्त चौधरी, जेई राजकुमार उपाध्याय, यशवर्धन, रणविजय सिंह, राशिद खान, कुंवर पुष्पेन्द्र पुष्पाकर, सुशील कुमार व अन्य मौजूद रहे।