बस्ती। मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की 225 सड़को के दिन बहुरने वाले है। इन सड़को की हालत सुधरने से आवागमन की दुष्वारी झेल रहे राहगीरों और नागरिकों को आवागमन की दुष्वारियों से निजात मिल जाएगी। मंडल की सवा दौ सौ ग्रामीण सड़कों का सर्वे कर उसकी सेहत को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से दिए गए प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दिया है। इन सड़को की सेहत सुधारने पर 34.14 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे,जिससे आवागमन की बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। सड़को का काम शुरू करने के लिए 33.14 करोड के सापेक्ष षासन स्तर से करीब 35 प्रतिषत धनराषि 10.59 करोड़ रुपए भी जारी हो चुके हैं। बहुत जल्द पीडब्ल्यूडी द्वारा आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
बता दें कि पीडब्ल्यूडी के तीनों जिलों के अभियंताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की बस्ती जिले की 99, संतकबीरनगर की 100, सिद्धार्थनगर की 26 सड़कों का सर्वे करने के बाद कुल 225 सड़कों के सुधार के लिए 33 करोड़ 14 लाख 42 हजार रुपए का इस्टीमेट मुख्यालय के जरिए शासन को उपलब्ध करवाया था। इनमें 16 सड़कें आयोजनेत्तर सामान्य मरम्मत के लिए प्रस्तावित थीं और बाकी सामान्य अनुरक्षण मद के तहत सामान्य मरम्मत व नवीनीकरण की जानी थीं। इन सभी सड़कों की कुल लंबाई 223.36 किमी मानी गई है। बस्ती जिले में 89.06 किमी, संतकबीरनगर में 92.92 किमी व सिद्धार्थनगर में 41.730 किमी सड़कों को दुरुस्त कराया जाना है। बस्ती जिले में 11 करोड़ 71 लाख 52 हजार रुपए, संतकबीरनगर में 14 करोड़ 72 लाख 11 हजार, सिद्धार्थनगर में 5 करोड़ 95 लाख 93 हजार रुपए खर्च कर सड़को की सेहत सुधारा जाना है। शासन ने इस इस्टीमेट को मंजूरी देते हुए पहली किश्त के रूप में 10 करोड़ 59 लाख 46 हजार रुपए जारी कर दिया है।
इसके तहत बस्ती जिले के सिकंदरपुर मसकनवा मार्ग चौबेपुर से नई दुनिया मार्ग, परसा-परसरामपुर मार्ग से खौपुरा, श्रीरामजानकी मार्ग से धरमूपुर, रौसिंहापार बहादुरपुर पीएमजीएसवाई से भरवलिया मार्ग, नगर कप्तानगंज मार्ग से मैनहिया, एलडी कुसौरी कर्मी बुजुर्ग दौलतपुर मार्ग समेत 99 सड़कों को सुधारा जाएगा ताकि लोगों को आवागमन की दुष्वारियों से निजात मिल सके। वहीं संतकबीरनगर जिले में उमरिया पांडेय से छितौनी मार्ग, हड़हवा से जगदीशपुर मार्ग, सेमरियावा पिपरा से जखनीपुरवा मार्ग, एनएच 28 से चकमदुल्लाह से चिलौना मार्ग, पचपोखरी पैकवलिया से उजरौटी, रामजानकी हैसर से सेमरी मार्ग, बनकटी पचपोखरी मार्ग से कविता संपर्क मार्ग व हरिहरपुर पड़ रहा से खरवनिया खुर्द मार्ग समेत 100 सड़कों का पुनरुद्धार किया जाएगा। सिद्धार्थनगर जिले में सेंट जेवियर्स स्कूल से महाराणा प्रताप मार्ग होते हुए बलुरी मार्ग, उसका सोहास मोहना रोड कुशमौना संपर्क मार्ग, बर्डपुर धनगढ़वा मार्ग से पोखरभिटवा कल्लीपुर सिपुरा होते हुए रिसालतपुर पक्की सड़क तक मार्ग, सोहास लोटन महुअवा काशीराम संपर्क मार्ग, षोहरतगढ़ चेतिया से अगया संपर्क मार्ग समेत 26 सड़कों की सेहत सुधारने का कार्य किया जाएगा। बस्ती मंडल के तीनो जिलो की 225 सड़को की सेहत सुधारने की योजना परवान चढ़ने से इन मार्गो पर यात्रा करने वालों को आवागमन की दुष्वारियों से निजात मिल जाएगी।
पीडब्ल्यूडी बस्ती परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता इं. बीएल सिंह ने बताया कि परिक्षेत्र की स्वीकृत सभी सड़कों का पुनरुद्धार व अन्य कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के राहगीरों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सके। इसके लिए तीनों जिलों के संबंधित अधिशासी अभियंताओं को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
