खरीद में आई तेजी, लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसदी धान की हुई खरीदारी

basti


बस्ती। मंडल में अब धान खरीद में तेजी आ गई है। अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसदी धान खरीद लिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि 28 फरवरी तक शासन के दिए लक्ष्य से अधिक की खरीद हो जाएगी।
एक नवंबर से धान की खरीद शुरू है। मंडल में धान खरीद के लिए कुल 203 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिसमें बस्ती में 52, संतकबीरनगर में 86, सिद्धार्थनगर में 65 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद के लिए कुल डेढ़ लाख मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य शासन ने निर्धारित किया है। जिसके तहत बस्ती जिले को 50 हजार एमटी, संतकबीरनगर को 40 हजार,  सिद्धार्थनगर को 60 हजार एमटी धान खरीदने का लक्ष्य दिया गया है।
बस्ती के डिप्टी आरएमओ विपिन कुमार के अनुसार अब तक 35259, संतकबीरनगर में 32723, सिद्धार्थनगर में 44700 एमटी धान की खरीद हो चुकी है। इस प्रकार अब तक मंडल में कुल 105049 एमटी धान की खरीद हो गई है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 70 फीसदी माना जा रहा है। खाद्य विभाग के संभागीय लेखाधिकारी आशीष भास्कर के अनुसार कुल 14325 किसानों से धान खरीदा जा चुका है और लगभग 80 फीसदी भुगतान भी किया जा चुका है। पूरा प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी किसान के धान का समर्थन मूल्य बकाया न रह जाए।
धान क्रय नीति के तहत इस वर्ष पहली बार किसानों को धान की सफाई के एवज में 20 रुपए प्रति कुंतल का भुगतान किया जा रहा है। जबकि पहले किसानों के भुगतान से पहले सफाई के नाम पर 20 रुपए प्रति कुंतल की कटौती कर दी जाती थी। शासन ने धान का समर्थन मूल्य 23 सौ रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया है। सफाई के लिए 20 रुपए प्रति कुंतल अतिरिक्त का भुगतान किया जा रहा है।
संभागीय खाद्य नियंत्रक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि किसानों को शासन की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। बताया कि केंद्रों पर धान बेचने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। बहुत जल्द ही लक्ष्य पूरा कर अधिक से अधिक खरीद की जाएगी। स्टेट वेयर हाउस मंडी बस्ती के प्रबंधक शंभू नाथ यादव ने बताया कि चावल उपलब्ध होते ही भंडारण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *