Basti: माकपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन:प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने पर जताया विरोध

basti

बस्ती। उप्र सरकार द्वारा कम बच्चों का बहाना लेकर पेयरिंग की आड़ में बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों को बंद किए जाने के विरोध में माकपा ने विरोध प्रदर्शन किया। माकपा नेता शेषमणि के नेतृत्व में माकपा, मिड डे मील,जनौस, एडवा,ई रिक्शा चालकों ने न्याय मार्ग स्थित कार्यालय से जुलूस निकाला, जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र अतिरिक्त उप जिलाधिकारी को सौंपा।
माकपा नेता कामरेड केके तिवारी ने बताया कि मांग पत्र में उप्र सरकार की नीति को गैर कानूनी, संविधान की मंशा के विपरीत होने, बच्चों की कमी के पीछे एनईपी के अनुसार आधार लिंक होने की बाध्यता को प्रमुख कारण बताए जाने, विद्यालय की दूरी बढ़ जाने से आवारा पशुओं, जहरीले जानवरों आदि के खतरे, बच्चियों की असुरक्षा के भय, रसोईयों का समायोजन न किया जाना आदि मांग शामिल है।


विरोघ प्रदर्शन ज्ञापन सौपने वालों में सत्यराम, ध्रुव चंद, उर्मिला चैधरी, शिव चरण निषाद, नीलू, सोनी, पूनम, संतोष यादव, पूनम, नवनीत यादव, विशाला,जगदीश यादव, सीताराम शर्मा, आरती, इंद्रावती, रामनिरख यादव, सिकंदर, गुड़िया, संतोष, सुरेश कुमार, संतोष पाठक, शंकर दास, चंद्र भान, जयकरण, सुराती, तुलसी राम, राहुल, रीना, अरुण, विकास, आरती, शकुंतला, सुमन, रामपति, प्राणपति, विमला गौड़, मनका, गीता, विमलावती, उषा,अनुपम आदि शामिल रहे।