Basti: चैनल का ताला तोड़ घर में घुसे चोर ले उड़े लाखों के जेवरात, नगदी

basti

बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के सुकरौली कुंवर निवासी कमला देवी पत्नी मनिकराम के घर में घुसे चोर सोने, चांदी के जेवरात, नगदी चुरा ले गए। परिवार को इसकी भनक तक नहीं लगी। दूसरे दिन सोकर उठने पर घर के दरवाजे का चैनल खुला मिलने, कमरे में सामान अस्त व्यस्त मिलने पर चोरी की जानकारी हुई।
कमला देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 21 जुलाई की रात में खाना खाकर पूरा परिवार सोने चला गया। इस बीच रात में किसी समय चोर उनके घर के सामने के दरवाजे पर लगे चैनल का ताला काटकर घर में घुस गए। घर के कमरे में घुसकर आलमारी और पेटी आदि खोलकर उसमें रखा सोने का हार, दो झुमकी, दो सीकड़, दो झारा, 4 ब्रेशलेट, 4 बाली , एक माथ बिदिंया, एक नथिया, चांदी की 7 पायल , एक पाउजेब, दो करधन, कुंजीकेश, 40 हजार रूपए नगदी चुराकर चम्पत हो गये। दूसरे दिन सुबह करीब 6 बजे सोकर उठने पर उसने घर के सामने दरवाजे का चैनल खुलाया पाया, जिसका ताला कटा था। अंदर कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था, घर के पीछे की खिड़की में भी सेंध लगा था। चोरी के मामले में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया, परिवार वालो से बातचीत कर जानकारी ली। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका पता लगाने में पुलिस जुटी है।