बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार पाल नगर निवासी दिनेश गुप्ता साइबर ठगों का शिकार बन गए। आटा चक्की चलाने वाले दिनेश के वाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजकर जालसाज ने उन्हें अपने जाल में फंसाया।एसबीआई क्रेडिट कार्ड से एक लाख रुपये और एचडीएफसी बैंक खाते से 34 हजार रुपये उड़ा दिये।
पीड़ित के अनुसार उसके वाट्सएप पर एक संदेश आया, जिसमें एक आकर्षक ऑफर का लालच दिया गया। संदेश में दावा किया गया कि मात्र 500 रुपये के भुगतान से वे अपने बैंक खाते या क्रेडिट कार्ड से जुड़े रिवॉर्ड पॉइंट्स भुना सकते हैं। इस पर भरोसा कर उसने लिंक पर क्लिक किया, जो एक फर्जी वेबपेज पर ले गया। इस पेज पर उन्हें अपनी बैंकिंग जानकारी, क्रेडिट कार्ड नंबर, ओटीपी दर्ज करने को कहा गया। ठगों ने बातों में उलझाकर और जल्दबाजी में निर्णय लेने का दबाव बनाकर उनकी जानकारी हासिल कर ली। इसके कुछ ही मिनटों में उसके क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते से एक लाख 34 हजार रूपए की धनराशि निकाल ली गई। जब तक उन्हें अपने खाते से पैसे कटने का मैसेज मिला,तब तक देर हो चुकी थी। उन्होंने तत्काल पुलिस और साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराया।
