Basti: व्यापारियों ने उठाया सड़को की खराब हालत, आधी अधूरी नाली निर्माण का मुद्दा

basti

बस्ती। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु व व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों ने सड़क जाम की समस्या, विद्युत पोल, खराब स्ट्रीट लाईट, सड़को की खराब हालत, मरम्मत में देरी, नाली को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ देने जैसे मुद्दों से अवगत कराया। अध्यक्षता करते हुए सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने सम्बन्धित अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
उद्योग बन्धु की समीक्षा करते हुए बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऋण संबंधी पत्रावली किसी भी स्तर पर लम्बित न रखी जाय, उन्हे नियमानुसार शीघ्रातिशीघ्र निस्तारित किया जाय। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समयान्तर्गत निस्तारित करें, कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नही होंगी।


प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण सहायता योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विभागीय लक्ष्य के अनुरूप प्रगति करना सुनिष्चित करें। हस्ताक्षरित एमओयू की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग हरेन्द्र प्रताप को निर्देश दिया कि बैठक में कम से कम टापटेन एमओयू हस्ताक्षरित व्यक्तियों को अवष्य प्रतिभाग कराया जाय, जिससे उद्यमियों की समस्या का समय से निराकरण किया जा सकें।
बैठक का संचालन उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर उपेन्द्र यादव ने किया।एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम शत्रुध्न पाठक, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, ईओ नगरपालिका अंगद गुप्ता, उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष जगदीश अग्रहरि, विभिन्न व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला, सूर्य कुमार शुक्ला, सुनील गुप्ता, संबंधित अधिकारी, समिति के सदस्य उपस्थित रहे।