Basti: साढ़े 6 लाख रूपये की साइबर धोखाधड़ी में क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी गिरफ्तार

basti

क्रेडिट कार्ड का एक्सेस लेकर खाते से उड़ा दिये थे लाखो रूपए

बस्ती। साइबर क्राइम थाना एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही में एचडीएफसी बैंक व एसबीआई के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी को 6 लाख 60 हजार रूपये की साइबर धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आधार कार्ड,क्रेडिट कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड ,पैन कार्ड, मोबाइल व अन्य सामान की बरामदगी की है। उसके क्रेडिट कार्ड में लगभग 2 लाख रुपये को होल्ड कराया गया है।
गौर थाना क्षेत्र के बभनान निवासी विकास शाहू द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना पर साइबर अपराधियो द्वारा एचडीएफसी बैंक खाते से 3 लाख 55 हजार रुपये की साइबर धोखाधड़ी करने के मामले में प्रार्थना पत्र दिया गया था। मामले में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, डिजिटल फूटप्रिंट, ओपेन सोर्स इंटेलिजेंस टूल आदि की मदद से घटना का खुलासा कर टीम ने मुख्य आरोपी गोण्डा जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के घीपुरवा निवासी सुशील कुमार शुक्ला को फुटहिया ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया।


साइबर थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गये सुशील ने स्वीकार किया है कि लगभग आठ साल से वह अलग- अलग बैंक की शाखाओ में क्रेडिट कार्ड बनवाने का काम करता था। लगभग एक साल से वह बभनान एचडीएफसी बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने का काम करता था। दो माह पूर्व बैंक में कर्मचारियों से विवाद होने पर वहां से नौकरी से निकाल दिया गया था। बताया कि जब वह किसी का क्रेडिट कार्ड बनवाता था तो कस्टमर आईडी, पासवर्ड अपने पास भी रख लेता था। उसने कई ग्राहको विकास साहू, सतीश मिश्रा, विजय प्रताप की कस्टमर आईडी, पासवर्ड के जरिये उनके क्रेडिट कार्ड का एक्सेस लेकर उनके खाते से क्रमशः 355000 रूपए, 53188 रूपए, 252364 रूपए व कई अन्य ग्राहको का क्रेडिट कार्ड का एक्सेस लेकर उनके खाते से अपने दो परिचित मनीष ओझा, अखिलेश जायसवाल की मां सुनीता जयसवाल के क्रेडिट कार्ड में पैसे ट्रांसफर कर लेता था, जिसे बाद में उनसे एक्सेस लेकर निकाल लेता था। उन लोगो द्वारा उस पैसे के सम्बन्ध में मुझसे कई बार पूछा गया, लेकिन यह कहकर वह उन्हे गुमराह कर देता था कि मेरे खाते से पैसा नही निकल पा रहा है जिसके कारण उनके क्रेडिट कार्ड में पैसा मंगवाता था।