हनी ट्रैप में फंसाकर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले लाखों रूपए, पहुंची जेल

basti

बस्ती। हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रूपए की वसूली करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। ब्लैकमेलिंग के इस खेल में आरोपी युवती, उसकी बहन, मां, पिता और कुछ अन्य की संलिप्तता के आरोप है, जिसकी पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है।
मामला कप्तानगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से जुड़ा है। बताया जाता है कि प्राइवेट नौकरी करने वाले सख्श को संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने अपने जाल में फंसाया, उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर 10 लाख रूपए वसूल लिए। इसके बाद उससे 50 लाख रूपए की और डिमांड की गई। धमकी दिया कि यदि डिमांड पूरी नहीं किया तो उसे दूसरे मुकदमें में फसा दिया जाएगा। ब्लैकमेलिंग की जानकारी पीड़ित सख्श के परिवार वालों को हुई तो मामला कोतवाली थाना पहुंच गया। पीड़ित की पत्नी ने कोतवाली थाना पर तहरीर दी। बताया कि संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कटाई निवासी लवी सिंह उर्फ लवली सिंह उर्फ सुषमा सिंह उसके पति का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रही है। अब तक उसने ब्लैकमेल कर उसके पति से नगद एवं एकाउंट से 10 लाख रूपए ले लिए है। इसके बाद धमकी देकर 50 लाख रूपए की मांग किया है। मांग पूरी न कर पाने में दूसरे मुकदमें में फिर से फंसा देने की धमकी दी जा रही है। आरोपी युवती, उसकी बहन, मां, पिता व कुछ अन्य पर आरोप लगाया कि वे उसकी पुत्री, पुत्र, ससुर को फोन पर गंदी- गंदी गाली और धमकी दे रहे है। मामले में पुलिस ने आरोपी, उसकी बहन, मां, पिता के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात पर बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर किया। हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली लवी सिंह उर्फ लवली सिंह उर्फ सुषमा सिंह को उसके वर्तमान निवास स्थान मुण्डेरवा थाना के सामने स्थित मकान से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि एक महिला ने कोतवाली में शिकायत किष कि उसके पति को हनीट्रैप में फंसाकर और कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अवैध रूप् से धन उगाही की जा रही है। आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अब तक उसके पति से 10 लाख रूपए ले लिए गए है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। मामले में संलिप्त युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताया कि पूछताछ और जांच में पूर्व में भी दो अन्य व्यक्तियों को भी इस तरह ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। विवेचना के दौरान अन्य की संलिप्तता का साक्ष्य मिलने पर उसे भी शामिल करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।