शिक़ायतकर्ताओं से सहजता से बात करें अधिकारीः डीएम
बस्ती। रूधौली तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम रवीश गुप्ता ने समस्याएं सुनी। विभागों से जुड़ी शिकायतों को सुनते हुए मौके पर उपस्थित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उसका निस्तारण के लिए निर्देशित किया।कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी सहजता से बात करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुने और स्थलीय मौका देखकर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। भूमि सम्बन्धी मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए।

समस्याओं के निस्तारण करते समय अधिकारी शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर इस बात को भी सुनिश्चित कर ले कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिली है या नहीं।एसपी अभिनन्दन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों से संबंधित मामलों को तत्परता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करायें। एसडीएम मनोज प्रकाश ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 24 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग 19, समाज कल्याण, विद्युत, कृषि, वन, पूर्ति विभाग के एक-एक मामले शामिल रहे। इनमे से 5 का मौके पर निस्तारण किया गया।डीडीओ अजय कुुमार सिंह, पीडी राजेष कुमार, डीपीआरओ घनष्याम सागर, कृषि अधिकारी बीआर मौर्या, डिप्टी सीएमओ डा. एके चैधरी, डिप्टी सीवीओ डा. प्रेम कुमार वर्मा, मत्स्य अधिकारी संदीप वर्मा, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, एलडीएम आरएन मौर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
