ज़रूरतमन्दों में मिठाई, पटाखा वितरित कर पुलिस ने साझा की दीपावली की खुशियां

basti

बस्ती। प्रकाश पर्व दीपावली पर पुलिस ने जरूरतमंद परिवारों के बीच पहुंचकर खुशियों को साझा किया। ऐसे परिवारों को मिठाई, दीप, मोमबत्ती, फुलझड़ी , पटाखे मिले तो उनकी खुशी देखने लायक थी। बच्चे ही नहीं ऐसे परिवारों के बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं के भी चेहरे खिल उठे। कलवारी थाना क्षेत्र एवं गायघाट पुलिस चौकी क्षेत्र में एसओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने गरीब, जरूरतमंद परिवारों में मिठाई, पटाखा आदि का वितरण किया। एसएचओ महिला थाना डाॅ. शालिनी सिंह ने झोपड़पट्टी में रहने वालो, जरूरतमंद परिवारों में फल, मिठाई एवं पटाखों का वितरण किया। एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह ने जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं में मिठाई, दीप,मोबत्ती, पटाखों का वितरण कर दीपोत्सव की खुशियां साझा की।

एसएचओ लालगंज संजय कुमार ने बनकटी मलिन बस्ती में बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया। उनमंें मिठाई, पटाखा वितरित किया। खुशियां साझा करने में सम्बन्धित थानों के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
वामा सारथी टीम ने पुलिस परिवार के बच्चो को उपहार वितरित कर दीपावली पर्व मनाया। एसपी अभिनन्दन की पत्नी वामा सारथी अध्यक्ष ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों को उपहार भेंट किया। पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा दीप बनाकर लाया गया था, जिसमें प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, मिष्ठान वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।


कार्यक्रम में सीओ लाइन/ नोडल अधिकारी वामा सारथी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।
वहीं एसएचओ रूधौली, एसओ पुरानी बस्ती, चैकी प्रभारी खजौला, महराजगंज ने ग्रामीण चैकीदारों को मिठाई भेंटकर दीपावली की शुभकामना दी । उनसे अपील की गई कि वे आने वाले दिनों में भी उत्साहपूर्वक अपनी ड्यूटी निभाएं तथा अपराधियों पर नजर रखें।