बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली सुमाली टोला रामनगर निवासी दो बहने धोखाधडी का शिकार हो गए। गांव के ही निवासी एक व्यक्ति ने जमीन बेचने के नाम पर पहले से दूसरे को बेची गई जमीन को उन्हे बेच दिया। मामले में कोर्ट के आदेश पर सोनहा पुलिस आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
अमरौली सुमाली टोला रामनगर निवासी समीना पत्नी अब्दुल कलाम ने न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में गांव निवासी राम पाल पर आरोप लगाया है कि उसने उसे और उसकी बहन को पहले से किसी और को बेची गई जमीन को धोखाधड़ी से उनसे रूपए लेकर बेच दिया। 26 अगस्त 2010 से 15 जून 2025 के बीच हुए इस फर्जीवाड़ा का पता चलने पर उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कूटरचना, धोखाधड़ी, गबन की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
