नवागत एसपी अभिनन्दन बोले पीड़ितो को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता

basti

बस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। अपराध पर नियंत्रण, कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्रयास रहेगा कि पीड़ित को एक ही बार में न्याय मिल जाए। कहा कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जाएगा। मादक पदार्थ के जो तस्कर गिरफ्तार होंगे उनसे पूछताछ कर उनकेे सरगना के विरूद्ध कार्यवाही किया जाएगा। बस्ती जनपद की सीमा से सटे प्रमुख मार्गो पर पुलिस पूरी तरह से रात्रि में भी सक्रिय रहेगी। कहा कि जनता से बेहतर तालमेल बनाना, उनसे अच्छा व्यवहार, अच्छे से उनकी बात सुनकर उसका निस्तारण करना पहली प्राथमिकता रहेगी। कहा कि जनता का दर्द सुनने पर उनकी आधी समस्या का समाधान तुरंत हो जाता है।
कच्ची, अवैध शराब कारोबार व अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालों की जल्द ही लिस्ट तैयार कराकर उस पर नकेल कसा जाएगा।
पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुए कहा गया है कि पीड़ितों की समस्या को सुनकर प्राथमिकता से उसका निस्तारण कराया जाय। पुलिस का प्रयास यह रहे कि एक ही बार में पीड़ित को न्याय मिल जाय। बार-बार उसे अधिकारियों के आफिस का चक्कर न काटना पड़े।
गौतम बुद्ध नगर में एएसपी के रूप में नौकरी की शुरूआत करने वाले आईपीएस अभिनन्दन इससे पूर्व बरेली, कौशांबी, बांदा, मिर्जापुर में एसपी  रह चुके है। रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में  पुलिस अधिकारियों, थाना एवं शाखा प्रभारी से परिचय प्राप्त किया। शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान एएसपी ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।