बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता कुमार ऋषभ श्रीवास्तव की होण्डा सीबी साइन बाइक नम्बर यूपी 51 एएन 9013 को चोर वीमार्ट के सामने से 14 नवम्बर की शाम को लगभग 7 बजे गायब हो गई। उनके बहनोई अभिषेक श्रीवास्तव उनकी बाइक लेकर वीमार्ट में खरीदारी करने गए थे। बाइक खड़ी कर वह मार्ट में खरीदारी करने चले गए। इस बीच चोर उनकी बाइक लेकर चम्पत हो गया, वापस लौटने पर बाइक गायब मिली। आसपास खोजने के बाद भी जब बाइक का पता नहीं चला तो इसकी सूचना डायल112 पर दी।वीमार्ट के सीसीटीवी कैमरे में देखा गया तो मुँह बांधे चोर बाइक लेकर जाता दिखा। मौके पर पुलिस पहुंची किन्तु चोर का पता नहीं चल सका है।अधिवक्ता कुमार ऋषभ श्रीवास्तव ने सिविल लाइन चौकी प्रभारी को लिखित तहरीर देकर मामले में मुकदमा दर्ज कर बाइक बरामद करने का आग्रह किया है। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। न ही बाइक की बरामदगी ही हो पाई है।
