करंट लगने से छात्र, वाहन की वपेट में आने से युवक, बुजुर्ग की मौत, फंदे से लटकती मिली युवती

basti

बस्ती। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई विभिन्न घटनाओं में चार की मौत हो गई। मृतकों में एक छात्र, बुजुर्ग, युवक और युवती शामिल है।
मुंडेरवा नगर पंचायत के शास्त्री नगर वार्ड निवासी 14 वर्षीय शिखर चैधरी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। वह एसडीएस एकेडमी में कक्षा 9 का छात्र था। स्कूल से छुट्टी के बाद घर पहुंचकर पानी पीने के लिए हैंडपंप चलाने गया शिखर उसमें प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। उसे करंट की चपेट में आता देख परिजनों ने विद्युत आपूर्ति बन्द कराया। अचेता अवस्था में इलाज के लिए उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने के लिए काल करने के आधे घंटे बाद तक सरकारी एम्बुलेंस नहीं पहुंची। निजी एम्बुलेंस से परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशेषरगंज कस्बे में वाहन की टक्कर से चुईलबाबू गांव निवासी बाइक सवार 26 वर्षीय राजन की मौत हो गई। वह मेहनत मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। बाइक से आते समय तेज रफ्तार किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे विक्रमजोत सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
हरैया थाना क्षेत्र के तेनुआ ओवरब्रिज पर अयोध्या की ओर जा रही बाइक में तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी। ठोकर लगने से बाइक सवार 70 वर्षीय राम गरीब और दो अन्य ज्योति (20) , सोनू (26) बाइक से छिटककर सड़क पर जा गिरे। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां परीक्षण उपरांत डाक्टर ने राम गरीब को मृत घोषित कर दिया।घायल ज्योति की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सोनू का इलाज सीएचसी हर्रैया में चल रहा है। टक्क्र मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया।
वहीं सोनहा थाना क्षेत्र के बनवधिया गांव निवासी 22 वर्षीय रोली पुत्री ध्रुव चन्द की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव े कमरे में दुपट्टे के फंदे के सहारे छत की कुंडी से लटका मिला। परिजनों के अनुसार रविवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह देर तक न जगने पर उसकी मां कमरे में गईं तो उसे फंदे से लटकता पाया। परिजनों ने शव को नीचे उतारा। सूचना बाद मौके पर सोनहा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। सोनहा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा।