29 लाभार्थियों को मिला मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 1.24 करोड़ की स्वीकृति राशि का चेक

basti

बस्ती। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत सीएम युवा योजना के 29 लाभार्थियों को 1.24 करोड़ की स्वीकृति राशि का चेक वितरित किया गया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय अयोध्या द्वारा स्वीकृति लाभार्थी चेक को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल ने लाभार्थियों को सौंपा।
जिलाधिकारी ने बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख अयोध्या द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी अभियान योजना में किए गए प्रयासों तथा उपलब्धियों की सराहना की। योजना के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुए उद्योगों को प्रोत्साहित करना तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजित करना है।
डिप्टी कमिश्नर हरेन्द्र प्रताप ने भी यूनियन बैंक के प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान यूनियन बैंक के अंचल कार्यालय लखनऊ से शशांक कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय से धर्मवीर, जिला समन्वय धर्मनाथ कुमार, विजय मिश्र सहित जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों ने सहभागिता की।