हाइवे किनारे खड़े वाहनों से करते थे डीजल की चोरी

Uncategorized

बस्ती। कप्तानगंज पुलिस, एसओजी टीम और छावनी पुलिस, स्वाट टीम ने हाईवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले चार जनपदीय, पांच अर्न्तजनपदीय चोरों के पास से 18 सौ लीटर चोरी की डीजल बरामद किया है। उनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण की बरामदगी की गई है।

पांच अंतर्जनपदीय चोरों समेत 9 गिरफ्तार

एसपी अभिनन्दन ने बताया कि हाइवे किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन चोरों को कप्तानगंज पुलिस, एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में गड़हा गौतम ओवर ब्रिज के निकट राजपूत ढाबा के पास, छावनी पुलिस, स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में छह चोरों को पचवस नेशनल हाईवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 18 सौ लीटर डीजल की की बरामदगी की गई।

डीजल चोरी में यह थे शामिल

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गड़हा गौतम ओवर ब्रिज के निकट पकड़े गए डीजल चोरों की पहचान छावनी थाना क्षेत्र के जीजी रामपुर निवासी सचिन मिश्र (22) पुत्र कृष्ण प्रसाद मिश्र, हर्रैया थाना क्षेत्र के नगरा दुबे निवासी सत्यम दुबे (19) पुत्र अनिल दुबे, परसरामपुर थाना क्षेत्र के ककरा खुर्द निवासी पवन कुमार गुप्ता पुत्र राम सागर गुप्ता के रूप में हुई। जबकि
छावनी थाना क्षेत्र के पचवस से पकड़े गए चोरों की पहचान अम्बेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी अंकुर पाण्डेय (24) पुत्र सुरेश पाण्डेय, भीम पाण्डेय (22) पुत्र शीतला पाण्डेय, सारंगपुर बालिनवा निवासी अतुल पटेल (24) पुत्र रतीपाल पटेल, भीटी थाना क्षेत्र के भटपुरा निवासी मिन्टू उर्फ देवेंद्र शेखर शर्मा (35) पुत्र राज कुमार शर्मा, अयोध्या जिले के गोसाइगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर बेसौरा निवासी प्रिंस वर्मा (23) पुत्र जिलाजीत वर्मा,बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के नगरा बदली निवासी राकेश कुमार गुप्ता (40) पुत्र मखौड़ी गुप्ता के रूप् में हुई।

14 सौ लीटर डीजल,स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद

पकड़े गए चोरों के पास से क्रमशः 450 लीटर, 1350 लीटर डीजल (कुल 18 सौ लीटर), एक स्विफ्ट डिजायर कार, पिलास, पेचकस, सलाई रिंच, प्लास्टिक पाइप, कीप, डीजल भरा गैलन की बरामदगी की गई। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार सभी के खिलाफ कप्तानगंज थाना पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया।