बस्ती। प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता संरक्षण मामले एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिले की वर्तमान विकास स्थिति की समीक्षा, आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चल रही योजनाओं, बजट आवंटन, कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी दी।
योजनाओं के क्रियान्वयन में नहीं बर्दाश्त होगी लापरवाही
जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेंगी। सरकार की प्राथमिकता नागरिको के जीवन स्तर को सुधारना है,इसके लिए सभी योजनाओं को प्रभावी और पारदर्शी तरीके से लागू किया जाना चाहिए। अपेक्षा जताया कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कार्यो में तेजी लाये ताकि विकास कार्यो का सही लाभ जनता तक पहुॅच सकें। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी द्वारा संतोषजनक जवाब न दिये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का सीडीओ को निर्देश दिया।
जिला योजना की बैठक में समिति के सदस्यों ने उठाया मुद्दा
समिति के सदस्यों द्वारा लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी, गन्ना, वन, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, चौराहो पर जाम, जर्जर सड़क की समस्या का मुद्दा उठाया गया। समस्याओं का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने इससे निजात दिलाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सांसद प्रतिनिधि जवाहर लाल चौधरी, विधायक हर्रैया प्रतिनिधि सरोज कुमार मिश्रा, कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा फूलचन्द्र श्रीवास्तव, सदर मो. सलीम, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह, ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, सदस्य राजेन्द्र नाथ तिवारी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीएमओ डा. आरएस दुबे, एएसपी ओम प्रकाश सिंह, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विजय प्रकाश वर्मा, जिला सेवा योजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, डीएफओ जय प्रकाश सिंह, सीवीओ राजेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी, सदस्य उपस्थित रहे।
लाभार्थियों को मिला डेमो चेक, टूलकिट, कुम्हारी चाक, प्रशस्ति पत्र
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत लाभार्थियों को डेमो चेक, टूलकिट, कुम्हारी चाक, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। भारत रत्न पं0 अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षाग्रह में जनपद के युवाओं, उद्यमियों, कारीगरों का गौरव सम्मान कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सम्बोधन का सजीव प्रसारण उपस्थित लोगों ने सुना।
लाभार्थियों में यह रहे शामिल
सुनीता वर्मा को रेस्टोरेण्ट, आशुतोष मिश्रा को कुल्हड़ निर्माण के लिए 5- 5 लाख, सत्यप्रकाश को कम्प्यूटर सेण्टर, पल्लवी को ब्यूटी पार्लर के लिए 3-3 लाख, सूरज कुमार को रेस्टोरेण्ट के लिए 2 लाख रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत केशवराम, नर्सिंग गुप्ता, रानू चौरसिया, गिरिजेश, गुलशेर, खादी ग्रामोद्योग विभाग से राजकुमारी, अरूण कुमार, मस्तराम, रामजन्म, रामनयन को माटीकला के तहत इलेक्ट्रिक कुम्हारी चाक, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, शिक्षको, चिकित्सको को सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनी में लगाये स्टाल
प्रभारी मंत्री ने परिसर में लगी प्रदर्शनी में बेसिक शिक्षा, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, डूडा, पशुपालन, खाद्य एवं रसद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायतीराज, समाज कल्याण, जिला कार्यक्रम, ओडीओपी के सिद्धमित्रा, फर्नीचर्स, मत्स्य, रेशम, राजकीय कन्या इण्टर कालेज, बेगम खैर इण्टर कालेज द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश संदेश प्रचार साहित्य का वितरण किया गया।
