बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के भिउरा नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 बोर का तमंचा, कारतूस बरामद किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटर साईकिल, बर्तन, गैस सिलेंडर, सोलर पैनल, स्टील की थालियां व अन्य सामानों की बरामदगी की है। पकड़े गए चोरों की पहचान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रखिया निवासी दीपनारायण यादव उर्फ दीपू यादव, रामकृपाल यादव उर्फ लराहे (25) मदनपुरा निवासी रियाज अली (22) के रूप में हुई।
पुलिस, एसओजी,सर्विलांस टीम ने की गिरफ्तारी
पुलिस, एसओजी,सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रूप से भिउरा नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक आते दिखे, जिन्हे रोक कर पुलिस ने पूछताछ की, तलाशी लिया तो एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल, बर्तन, गैस सिलेंडर, सोलर पैनल, स्टील की थालियां और अन्य सामान बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गये युवकों ने बरामद सामान प्राथमिक विद्यालय मझियार से चुराया जाना स्वीकार किया। बताया कि गेहूं, चावल भी चोरी किया था, जिसे उनके द्वारा बेचकर मिले पैसे खर्च कर दिये। पकड़े गए तीनो युवको के खिलाफ बीएनएस, आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तीनो को न्यायालय के लिए रवाना किया।
चोरी में पकड़े गए युवकों पर दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे
पुलिस के अनुसार दीप नारायण यादव पर कप्तानगंज, दुबौलिया, अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना पर चोरी, एनडीपीएस, धोखाधड़ी, आर्म्स, यूपी गैंगेस्टर एक्ट की सुसंगत धाराओं में 19, राम कृपाल यादव पर कप्तानगंज थाना पर चोरी और माल बरामदगी के मामले में एक, रियाज अली पर कप्तानगंज थाना पर जानमाल की धमकी देने, बलात्कार करने के मामले में दो मुकदमा पूर्व में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ दुबौलिया, एसओजी प्रभारी, सर्विलांस प्रभारी सहित पुलिस टीम शामिल रही।
