बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बा निवासी शिवशंकर ने बेटी की शादी तोड देने का उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बेटी की शादी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी चन्दा नगहरा चौराहा निवासी गुडलेस पुत्र मातादीन के साथ तय किया था। स्टेशन रोड स्थित एक होटल में शादी तय होने के बाद रस्म अदायगी में चार लाख रूपया, सोने की अंगूठी दिया गया, बाद में बेटी के होने वाले ससुराल वालों ने शादी तोड़ दी। जब शादी तोड़ने के बाद उनसे दिये गये रूपए व अन्य सामान वापस मांगा गया तो उनके द्वारा गाली और जान से मारने की धमकी दी गई।
आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर नगर पुलिस 1 दिसम्बर 2023 को हुए मामले में आरोपी मुंडेरवा थाना क्षेत्र के पकड़ी चन्दा नगहरा चौराहा निवासी मातादीन, उसकी पत्नी जयंत्री देवी, पुत्र कौशल, पुत्रबधू कमलावती देवी, पुत्र गुडलेस, पुत्री गोल्डी, गुड़िया के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत गबन, जानमाल की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
