बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने गांव निवासी एक युवक पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, पीड़िता ने कोर्ट से लगाई गुहार
पीड़िता ने न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया है कि 21 अक्टूबर 2024 को वह शौच के लिए गन्ने के खेत में गई थी। उसे अकेली पाकर गांव निवासी हैदर अली उर्फ इकबाल गन्ने के खेत में घुस गया और उसे पीछे से पकड़ लिया। उसके गुप्तांग में उंगली डाल दिया। जब उसने शोर मचाया तो वह भाग निकला। घर पहुंचकर उसने अपनी मां और बहन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद आरोपी के घर उलाहना देने पहुंचने पर आरोपी ने गाली देते हुए मारा पीटा। मामले में पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार करने, गाली देने, मारने पीटने के मामले में बीएनएस की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
