सीबीएसई बोर्ड 2025 परीक्षा की 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने वाली है। मई माह के पहले पखवारे में रिजल्ट आने की उम्मीद है।
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च तक एवं 12वीं की 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी। अब उसकी कॉपियों का मूल्यांकन होना शुरू हो चुका है। दोनों कक्षाओं को मिलाकर लगभग 42 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इनमे से लगभग 24 लाख 10वीं के छात्र-छात्रा थे एवं लगभग 18 लाख 12वीं के छात्र-छात्रा थे। इन सभी छात्रों को रिजल्ट आने का इंतज़ार है जो जल्दी ही समाप्त हो जाएगा।
पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो 10वीं कक्षा का रिजल्ट 12वीं कक्षा के पहले जारी किया जाएगा। रिजल्ट 15 मई से 20 मई के बीच में जारी हो सकता है। हालांकि अभी cbse की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं प्रदान की गई है।
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र cbse.gov.in जो की cbse की मूल वेबसाइट है उसपर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर तथा एडमिट कार्ड नंबर पता होना चाहिए।
