बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला निवासी प्रिंस ने गांव निवासी नौ लोगों पर घर में घुसकर मारने पीटने, सामान तोड़फोड़ देने, जान से मारने की धमकी देने, घड़ी व दो हजार रूपया छीन लेने का आरोप लगाया है। न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि दरवाजे पर गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर गांव निवासी शीला पत्नी राम सवारे, उदयराज, भल्लू , मनीष, दीनू, संजय, मन्नू, मनोज, आकाश ने मिलकर डंडा, धारदार हथियार से लैश होकर उसके घर में घुस गए, मारा पीटा, घर का सामान तोड़फोड़ दिया, उसकी घड़ी और दो हजार रूपया छीन लिया। जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसके हाथ की उंगली टूट गई। 14 दिसम्बर 2024 को हुए मामले में न्यायालय के आदेश पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
