बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार के हनुमानगढ़ी के महंत गिरजेश दास महाराज ने एक मुस्लिम महिला को रक्त दान कर उनकी जान बचाकर सद्भ्भावना की मिसाल कायम की है।
नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार निवासी अब्दुल रहमान की माँ 66वर्षीय बिट्टी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। उनकी हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी। रविवार को परिजनों ने उन्हे बस्ती के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए तत्काल दो यूनिट खून की व्यवस्था करने को कहा। अब्दुल रहमान ने बताया कि खून के लिए काफी प्रयास किया लेकिन खून नहीं मिल सका। इसकी जानकारी महंत गिरजेश दास को हुई तो वे तुरंत अस्पताल पहुँचे, खून देकर उनकी माँ की जान बचाई। रक्तदान के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।अब्दुल रहमान ने कहा िकवे और उनके परिवार के लोग उनका यह अहसान कभी नही भूलेंगे।
एक ओर लोग जहां धर्म-जाति के नाम पर छोटी-छोटी बात पर लोग एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं, खून-खराबे पर उतर आते हैं, वहीं नगर थाना क्षेत्र के पोखरा बाजार मे स्थित हनुमानगढी महंत गिरजेश दास जी महाराज ने मानवता की मिसाल पेश की है, जिसकी लोग सराहना कर रहे है।
