स्कूल से वापस लौट रही छात्रा से छेड़खानी, विरोध पर मारा पीटा

basti

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक छात्रा के साथ छेडखानी करने, विरोध करने पर मारने पीटने, धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
छावनी थाना पर दी गई तहरीर में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उसकी पुत्री 8 मार्च को भगवानपुर स्कूल में परीक्षा देने गई थी। दोपहर करीब 12 बजे वह परीक्षा देकर वापस घर आ रही थी, जिसके साथ गांव निवासी राम सेवक ने छेड़खानी की। उसका हाथ पकड़ लिया, जब उसकी बेटी ने इस पर विरोध जताया तो आरोपी ने उसे मारा पीटा, धमकी दिया कि यदि इस बारे में उसने किसी को बताया तो जान से मार देगा। उसकी बेटी ने घर आकर अपनी आपबीती बताई। इसके बाद 10 अप्रैल को जब उसकी पुत्री बाहर जा रही थी तो आरोपी ने दोबारा उसके साथ छेड़छाड़ की। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।