बस्ती। जिले के तीन थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी अंजनी ने गांव निवासी रविन्द्र पर घर के सामने उसकी पत्नी मिथलावती को अनायास गाली देने, गाली देने से मना करने पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलखांव निवासी रबीऊननिशा पत्नी गुलाम रसूल ने गांव निवासी गुलाम मुस्तफा, उसके पुत्र नूर आलम, पत्नी जुबैदा खातून पर बिना किसी कारण उसे और उसके बच्चों को गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेईया कला निवासी बलिराम ने गांव निवासी छैलू पर गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा है िकवह फोन से कही बात कर रहा था तभी गांव निवासी आरोपी ने उससे आकर पूछा कि कहां बात कर रहे हो। इसके बाद गाली देते हुए मारने पीटने लगा, जान से मारने की धमकी दी। तीनो मामलों में सम्बन्धित थाना पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।
