बस्ती । वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अधेड़ी गांव निवासी फूलचन्द यादव केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो गए। एपीके फाइल के जरिए जालसाज ने उनके बैंक खाते का एक्सेस लेकर करीब सात लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया।
पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति ने उसे केवाईसी अपडेट कराने के लिए फोन किया। केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एपीके फाइल के जरिए उसके खाते का एक्सेस ले लिया। इसके बाद उसके खाते से छह लाख 77 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिया। सात से आठ अप्रैल के बीच हुए इस धोखाधड़ी के मामले में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना साइबर क्राइम थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।
