बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र की एक महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
बता दें कि छावनी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने इसी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी राजेश चौहान पर अयोध्या शहर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। कहा कि अयोध्या में भी उसका मकान है, जहां नौकरी के दौरान उसे रहने की भी जगह मिल जाएगी। उसे रहने में कोई परेशानी नहीं होगी। न्यायालय में प्रार्थना पत्र देते हुए पीड़िता ने बताया कि आरोपी का उसके मोबाइल पर फोन आया, इसके बाद उनके बीच अक्सर फोन पर बात होने लगी। बात करने के दौरान आरोपी ने अश्लील बात करते हुए यौन सम्बन्ध बनाने की मांग की, जिस पर उसने इंकार कर दिया और उससे बात करना बंद कर दिया। बताया कि इसके कुछ दिन बाद आरोपी ने उसे फिर से फोन किया। उसे अयोध्या शहर में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि अयोध्या में उसका अपना मकान भी है, जहां रहने में उसे कोई परेशानी नहीं होगी। पीड़ित महिला के अनुुसार नौकरी दिलाने के बहाने 4 अगस्त 2024 को आरोपी रात के समय सके घर में घुस आया। उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इस दौरान उसने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया। घर से सारे गहने आदि लेकर साथ चलने का दबाव बनाया, जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो आरोपी ने कहना न मानने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर माह फरवरी 2025 में आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को 20 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
