जयमाल स्टेज पर विवाद: दुल्हन के भाइयों को मारा पीटा:दूल्हा के दो भाइयों पर मुकदमा

basti


बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में रविवार की रात बारातियों और घरातियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में दुल्हन के भाई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा ले जाया गया, जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टर ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस दूल्हे के दो भाइयों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम को नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर वार्ड से अशोक कुमार की बारात कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर जयंत्री प्रसाद के घर पहुंची थी। शादी समारोह में बारातियों को नाश्ता और खाना खाने के बाद जयमाल की रस्म हुई। आशीर्वाद कार्यक्रम के दौरान दुल्हन पक्ष की लड़कियों से छेड़खानी की बात को लेकर दूल्हे के भाई अमन और विनय से दुल्हन के भाई काजू प्रसाद, सत्यम और मनजीत से कहासुनी हो गई। मामला इतना तूल पकड़ा कि दूल्हे के दोनो भाइयों ने दुल्हन के भाइयों को लाठी डंडा, लात घूसा से मार कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत करवाया। घायलों को परिजन निजी वाहन से लेकर सीएचसी  बनहरा कुदरहा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मारपीट के मामले में दुल्हन के पिता जयंत्री  प्रसाद की तहरीर पर कलवारी पुलिस ने दूल्हे के भाई अमन और विजय पुत्र ओंकार के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *