बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 साल की किशोरी के साथ छेडखानी करने, मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वाल्टरगंज पुलिस विवेचना कर रही है।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़ित किशोरी की मां ने गांव निवासी आशीष कुमार उर्फ श्याम बिहारी पर आरोप लगाया है िकवह उसकी लड़कियों पर गलत निगाह रखता है। गंदी बात कहता रहता है, उलाहना देने पर उसे और उसके परिवार वालों को कई बार गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट चुका है। बताया है कि 11 फरवरी को उसकी 14 साल की बेटी भैस को चारा खिलाने के बाद उसे हटाने के लिए आरोपी के घर के पास स्थित चन्नी (घारी) पर गई थी, जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपी ने उसे पकड़ लिया, उसके साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने और चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारा पीटा। मामले में पुलिस से शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। न्यायालय के आदेश
