बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के हथिया निवासी दिनेश ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधडी कर उसके बैंक खाता से विभिन्न तिथियों में 31 हजार तीन सौ रूपए निकाल लेने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बबुरहिया चौराहा स्थित अनन्त उर्फ अंकित श्रीवास्तव की दुकान पर वह पैसा निकालने के लिए गया था। पैसा निकालने के लिए उसने आधार कार्ड दिया। अंगूठा लगवाने के बाद आरोपी ने कहा कि नेटवर्क नही है बाद में आना। इसके बाद आरोपी ने धोखाधड़ी कर 18 मार्च से लेकर विभिन्न तिथियों में उसके खाते से 31 हजार तीन सौ रूपए निकाल लिया। धोखाधड़ी के इस मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अज्ञात पता के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
