बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के चौरी स्थित मस्जिद के दान पात्र से चार हजार रूपया चुरा ले जाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौरी निवासी मो. शमीम के अनुसार अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के राठ हवेली मोहल्ला निवासी मो. मुसीन रिजवी ने मस्जिद के दान पात्र से 23 अप्रैल को चार हजार रूपया और एक पिलास चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में वह चोरी करते दिखाई दिया। इसके बाद 24 अप्रैल को वह पुनः बाजार में घूमते देखा गया, जिसे पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। मामले में मो. शमीम की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। दान पात्र से चोरी गए चार हजार रूपए की उसके पास से बरामदगी की गई है। पुलिस के अनुसार चोरी की घटना में संलिप्त को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
