बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता के आकस्मिक निरीक्षण में अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड प्रथम कार्यालय में अनेक खामियां मिली। सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पुस्तिका अद्यतन नहीं मिली। कार्यालय में रखे अभिलेख जीर्ण-शीर्ण हालत में अव्यवस्थित मिले। इस स्थिति पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सुधार लाने की हिदायत दी।
ठीक ढंग से रखे
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान डीएम ने कला अनुभाग, अधिष्ठान अनुभाग, कैशियर कक्ष, राजस्व अनुभाग, कार्यालय पंजिका का अवलोकन किया। कार्यालय में कार्यरत सभी 17 कर्मचारी उपस्थित रहे। अवर अभियन्ता युसुफ अख्तर अंसारी की सेवा पुस्तिका माह 31 दिसम्बर तक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम चरन की सेवा पुस्तिका माह दिसम्बर 2024 तक ही अद्यतन पाई गई। सहायक अभियन्ता शेषनाथ सिंह, प्रधान सहायक श्रवण कुमार, रमेश वर्कन्दाज की जीपीएफ पुस्तिका माह फरवरी 2024 तक सत्यापित मिली।
इस पर असंतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने अधिशासी अभियन्ता को जीपीएफ पुस्तिका का माह फरवरी 2025 तक सत्यापन करने, सेवा पुस्तिका का जुलाई 2025 तक अद्यतन करवाये जाने के लिए निर्देशित किया, कार्यालय में रखे जीर्ण-शीर्ण अभिलेखों को ठीक ढंग से रखने का निर्देश दिया। कहा कि जो अभिलेख नियमानुसार कार्य योग्य नहीं है उसे डिस्ट्राय करवाया जा सकता है।
