बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा टप्पेबाज ले उड़े जेवर, नगदी

Uncategorized

बस्ती। नगर थाना से करीब दो सौ मीटर दूर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे बैठी एक वृद्ध महिला को बातों मे उलझा कर टप्पेबाज गहने, रूपये लेकर फरार हो गए। दिन दहाडे घटी इस घटना से लोग हतप्रभ हैं। मामले में पीड़िता के बेटे की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
नगर बाजार निवासी सभासद पति नियाज अहमद ने नगर पुलिस को दी गई तहरीर मे बतााया है कि उसकी वृद्धा मां नजबुन्निशा गांव की एक अन्य महिला सहरून्निशा के साथ नगर बाजार स्थित एक दंत चिकित्सक के पास दांत का उपचार कराने जा रही थी।
रास्ते मे पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास दो अज्ञात व्यक्ति मिल गए। जिन्होंने उन दोनों को रोकते हुए कहा कि हम लोगो को पता है कि आप कितने दर्द मे हैं। दोनों ने उनसे कुछ रूपये मांगे, जिस पर उसकी मां ने दस रूपये का नोट निकाला, साथ मे मौजूद दूसरी महिला ने दो रूपये उनकी तरफ बढा दिए। इस पर दोनों व्यक्तियों ने पैसा लेने से इंकार कर दिया।
थोड़ी देर बाद दूसरी महिला अपने घर चली गई। इस बीच उनकी मां दंत चिकित्सक के पास अकेले जाने लगी। इसके बाद टप्पेबाजों ने उन्हे बातों मे उलझाकर उउनकी सोने की अंगूठी, दोनों कान झाला, गले मे मौजूद सोने की चेन, 15 सौ रूपये नगदी ले लिया और फरार हो गए।थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुराग लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *