बस्ती। जिले के छह थाना क्षेत्रों में मारपीट की 6 घटनाओं में 26 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सम्बन्धित थाना पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत ध्धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
हरैया थाना क्षेत्र के तरना निवासी राम लायक वर्मा ने गांव निवासी सुनील कुमार, ऋषि कुमार, उनकी मां गीता देवी, आरती देवी पत्नी अनिल कुमार पर जमीनी विवाद को लेकर गाली देते हुए उसे, उसके पुत्र राहुल, पत्नी गीता देवी को लाठी डंडे से मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। छावनी थाना क्षेत्र के चरथीकथिक गांव निवासी मिथुन कुमार ने गांव निवासी विवेक और उसके पिता इन्द्रमणि पर उसे और उसकी मां को मारने पीटने का आरोप लगाया है। बताया है कि उसकी चचेरी बहन की शादी में आर्शीवाद देने के लिए बने स्टेज पर दोनो आरोपी जबरदस्ती चढ़ रहे थे। उन्हे स्टेज पर चढ़ने से उसने मना किया जिस पर दोनो ने मिलकर उसे लात मुका, थप्पड़ से मारने लगे। जान बचाकर वह घर पहुंचा तो आरोपी उसके घर पहुंच गए, उसकी मां को भी खींचकर मारा पीटा, शोर मचाने पर लोग पहुंचे, बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी गाली देते हुए भाग निकले। पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिकौरा निवासी विवेक सिंह ने अपने पट्टीदार हरेन्द्र सिंह, उसके पुत्र बलवन्त सिंह उर्फ प्रवीन सिंह पर बांस बल्ली हटाने की बात को लेकर हाथापाई करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं लालपुर पंडित निवासी महेन्द्र सिंह ने गांव निवासी शोभनाथ सोनी,राजनाथ सोनी, रामबहादुर सोनी, संदीप सोनी परर घर में घुसकर लाठी डंडे से मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने, बीच बचाव करने आई उसकी भाभी को भी मारने पीटने का आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपी उसकी जमीन को अपना बताते हुए रंजिशन उसके घर में घुस आए और मारा पीटा, धमकी दी। गौर थाना क्षेत्र के सुमही निवासी मिठाई लाल यादव ने गांव निवासी रामदीन, गंगाराम, सन्तोष उर्फ प्रेम, अजीत, आशीष व उनके परिवार की तीन महिलाओं पर जमीनी विवाद की रंजिश को लेकर गाली देते हुए घर में घुसकर लाठी डंडा से मारा पीटा, बाइक तोड़ देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के करमिया शुक्ल निवासी पंकज शुक्ला ने गांव निवासी चन्द्रमौल उर्फ शिवम, शैलेन्द्र, धर्मेन्द्र, राम सुभग, कौशल किशोर, इन्द्रमती पर अपनी जमीन पर निर्माणाधीन रास्ते को बनाने से बाधित करने, मना करने पर आमदा फौजदारी हो जाने, मारने पीटने, घर में घुसकर उसके पिता और बड़े पिता को भी मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। सभी मामलों में आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सम्बन्धित थाना पुलिस विवेचना कर रही है।
