बस्ती। पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा निवासी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गांव के ही पांच लोगो पर अपने भाई को मारने पीटने, आहत होकर उसके द्वारा आत्महत्या कर लेने का आरोप लगाया है।
पैकोलिया थाना पर दी गई तहरीर में बताया है कि गांव निवासी सचिन श्रीवास्तव के घर पर हल्दी कार्यक्रम था, जहां निमंत्रण पर उसका भाई आशीष कुमार श्रीवास्तव (28) खाना खाने गया था। वहां ा गांव निवासी सीताराम आदि से किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ। इसके बाद सीताराम, गिरजेश, हिमांशु उर्फ गोलू, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव करीब पांच- सात मिनट बाद एकजुट होकर उसके भाई को मारने पीटने लगे, गाली और जानमाल की धमकी दिया। इसके बाद आहत होकर उसका भाई घर पहुंचा। दूसरे दिन सुबह जब वह गिरजेश, उसके पुत्र हिमांशु उर्फ गोलू के घर पहुंचा और पूछा कि उसकी गलती क्या थी, किस कारण उसे मारा तो आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि यहां से चले जाओ नही ंतो और मारूंगा। इसके बाद उसका भाई घर चला आया और आरोपियों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर आत्महत्या कर लिया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
