बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के छपिया खास गांव स्थित देशी शराब की दुकान पर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य लेकर शराब की बिक्री किये जाने की शिकायत की गई है। असनहरा निवासी अरून कुमार ने आबकारी अधिकारी, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव से की गई आन लाइन की गई शिकायत में कहा है कि छपिया खास स्थित देशी शराब की दुकान से अवैध तरीके से सुबह छह बजे से ही शराब की बिक्री की जाती है। निर्धारित समय से पहले देशी श्शराब की दुकान से शराब बिक्री करने के एवज में प्रिंट रेट से 10 रूपया अधिक मूल्य लिया जाता है। इतना ही नहीं जिस जगह दुकान स्थित है वह रास्ता आवागमन का मुख्य रास्ता है। सुबह से ही शराब की बिक्री होने के चलते इस मार्ग से विद्यालय जाने वाले छोटे- छोटे बच्चों , आने जाने वाले राहगीरों, महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शराबियों की गाली और छीटाकंसी का भी शिकार होना पड़ता है। ऐसे में छपिया खास स्थित देशी शराब की लाइसेंसी दुकान की जांच कराकर लाइसेंसी और सेल्समैन के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।
