बस्ती। लालगंज पुलिस, स्वाट टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पुलिस व स्वाट टीम ने एक कुंतल 30 किलो गांजा की बरामदगी की है।एक कार,एक ट्रक,एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, कारतूस,एक लाख 8 हजार 950 रुपये नगदी की बरामदगी की है। पकड़े गए गांजा तस्करों की पहचान लालगंज थाना क्षेत्र के शोभानपार निवासी सूरज चौधरी (30) , शाहिद अली (19),जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के निरंजनपुर निवासी हनुमान यादव (34) ,चन्दौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के तोरवा गांव निवासी श्याम राज(48) के रूप में हुई है।
रात्रि गश्त के दौरान 13 मई को रात करीब 2:10 बजे शोभनापार ईंट भट्ठे के पास से सभी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में हनुमान यादव (ट्रक खलासी) द्वारा बताया गया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर सूरज चौधरी ,शाहिद को देते है , इसके बाद वे यहाँ लोकल में गांजे की सप्लाई करते है, जिससे मिले हुए पैसे को हम सब आपस में मिलकर बांट लेते हैं |पकड़े गए हनुमान पर मिर्जापुर, वाराणसी,सोनभद्र के विभिन्न थानों में एनडीपीएस, यूपी गैंगस्टर सहित आठ,सूरज पर बस्ती,संतकबीरनगर के थानों में 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर पकड़े गए सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।
