बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरवा गेट के बगल स्थित पैथोलॉजी लैब व एक्सरे सेंटर का डिप्टी सीएमओ डा. एसबी सिह ने जांच किया तो किसी के पास पैथोलॉजी के कागजात व प्रशिक्षित प्रशिक्षु नही मिला। सभी लैबो में ब्लड के सैंपल मिले, किंतु कोई डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षित नही मिला। इसी आधार पर सभी पैथालाजी को सील कर दिया गया।
शुक्रवार को शिकायत मिलने के बाद मुंडेरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल स्थित पैथालॉजी और एक्सरे सेंटर की जांच करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ ने चार पैथोलॉजी सेंटर व एक एक्सरे सेंटर की जांच किया। जांच में सभी सेंटरों पर सैंपल मिला किंतु किसी सेंटर पर न तो कोई डाक्टर मिला और न ही कोई लैबटेक्नीशियन। डिप्टी सीएमओ ने बताया की ओम साई पैथोलॉजी पर डाक्टर का नाम है किंतु वह मौजूद नही मिले। डाक्टर से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में है। सूत्रों की माने तो इनकी डिग्री बस्ती में और जगहों पर भी लगा है। डाक्टर को डिप्टी सीएमओ ने अभिलेखों के साथ सीएमओ आफिस पर तलब किया है।
डिप्टी सीएमओ डाक्टर एसबी सिह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद निरीक्षण किया गया तो ओम साई पैथोलॉजी, देवांश पैथोलॉजी, न्यू केयर पैथोलॉजी, लाइफलाइन पैथालॉजी, ओम साई एक्सरे सेंटर पर कोई प्रशिक्षित लैबटेक्नीशियन या डाक्टर नही मिला। सभी पैथालाजी पर सैंपल जांच करते हुए मिला है। किसी भी पैथोलॉजी पर कोई कागजात नही मिला है। कुछ लोगों ने आनलाइन करवाया है। मौके पर प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन या डाक्टर के न मिलने पर सभी को सीज करने की कार्यवाही की गई है। उन्हे अभिलेखों के साथ तलब किया गया है।
