बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के कथरूआ निवासी भोला मौर्या ने गांव निवासी आठ लोगो पर उसे, उसके भाई, पुत्री को दरवाजे पर चढ़कर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पुरानी रंजिश एवं बिजली की जांच करवाने के शक में विजय शंकर यादव, उसके पुत्र शनि यादव, पत्नी निर्मला सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने गोलबन्द होकर उसके घर पर चढ़कर गाली देते हुए उसे, उसके दो भाई घनश्याम ,राधेश्याम और पुत्री रूक्मिणी को लाठी, डंडा, छत में लेट मारने वाले लाहे की फरूही से मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान उसके दोनो भाइयों के सिर फट गए, उसकी बेटी को गंभीर चोटें आई। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
