बस्ती। शादी का झांसा देकर एक दलित युवती से बलात्कार करने और गर्भपात कराने के मामले में आरोपी और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ दुबौलिया थाना पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़िता के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के वेलभरिया रामगुलाम निवासी दीप चन्द्र चौधरी शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ घर ले गया, वहां उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसे दिल्ली लेकर चला गया, जहां उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने से एक बच्चा पैदा हुआ जो चार साल का है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने बच्चा होने के बाद अपना हक मांगा तो आरोपी ने उसे दिल्ली से मारपीट कर भगा दिया। उसके जेवरात छीन लिया, जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए उसे धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि उसके पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे को नवम्बर 2024 में दवा खिलाकर आरोपी ने गर्भपात करा दिया। आरोपी, उसके माता, पिता, चाचा पर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पीटने, घर से भगा देने का पीड़िता ने आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, एससीएसटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दुबौलिया पुलिस विवेचना कर रही है।
