विद्युत शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग , लाखों का सामान खाक

basti

बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पैडा चौराहे पर गुरुवार की रात्रि में विद्युत शार्ट सर्किट से एक किराने की दुकान में आग लग गई। जब तक दुकान मालिक सूचना पाकर घर से दुकान पर पहुंचते तब तक दुकान में रखा लगभग आठ लाख रूपए के किराने का सामान जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों व दमकल विभाग कीे टीम द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार भादी बुजुर्ग गॉव निवासी गुलाबचंद की किराने की दुकान पैड़ा चौराहे पर बर्षाे से संचालित हैं। वह अपनी दुकान बंद कर प्रतिदिन की भांति रात नौ बजे घर पर खाना खाने चले गए, इस बीच दुकान में लगे विद्युत मीटर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। दुकान के बगल बार्बर की दुकान चलाने वाले बुद्धू ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। गुलाबचन्द अपने अन्य परिजनों के साथ दुकान पर पहुंचे और शटर को ऊपर उठाया तो देखा कि बिजली के मीटर, तार आदि सामान जल रहा था। विद्युत बोर्ड के नीचे रखें गत्ता व बोरे में भीषण आग ने पकड़ लिया था। जिससे दुकान में रखा गया तीन इलेक्ट्रानिक कांटा, 10 बोरा दाल, 10 बोरा चीनी, मटर दाल, बेसन, मैदा, सूजी, 60 गत्ता बिस्कुट, 50 गत्ता कचरी,10 क्विंटल गेहूं, पांच क्विंटल धान, दो क्विंटल सरसों,15 गत्ता तेल, रिफाइंड तेल, शैंपू, धनिया, मिर्चा सहित समान तथा एक बाइक जलकर खाक हो गया । ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पैडा चौराहे की बिजली लगभग तीन दिन से लो व हाई बोल्टेज से प्रवाहित हो रहा था। जिसकी सूचना विभाग को कई बार दिया गया था। लेकिन विभाग के कर्मचारी खाना पूर्ति कर चले जाते थे। कहा कि हाई वोल्टेज के कारण ही किराने की दुकान में आग लगी है। अगल-बगल के कई दुकानदारों के भी फ्रिज, पंखा, बल्ब, मोटर सहित विद्युत उपकरण जल गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *