चोरी की तीन मोटर साईकिलें बरामद , एक गिरफ्तार, एक फरार

basti


बस्ती। हरैया पुलिस ने तीन चोरी की मोटर साईकिलें बरामद कर एक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार हर्रैया थाना क्षेत्र के बरहपुर चमरहिया निवासी अमित कुमार वर्मा चोरी के मुकदमें में वांछित चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को दिन में करीब 8.10 बजे खमरिया गंगाराम पुलिया के पास से चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी की दो और मोटर साईकिलें बरामद की गई। इस दौरान उसका एक अन्य साथी थान्हा खास निवासी लाल बाबू उर्फ एलजी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में उसने फरार साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी सहित अन्य घटनाओं में भी संलिप्तता स्वीकार किया है। उसके खिलाफ नगर, हर्रैया , कप्तानगंज थाना पर चोरी, माल बरामदगी, एनडीपीएस व अन्य आपराधिक धाराओं में सात मुकदमें दर्ज है। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है। फरार वांछित की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *