बस्ती। हर्रैया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय एक युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने, शादी की बात करने पर इंकार कर देने, गाली औश्र जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़िता ने हर्रैया थाना पर दी गई तहरीर में बताया है कि गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के संतडीह निवासी कमलेश ने उसे शादी का झांसा दिया। जब उसने उस पर भरोसा कर लिया तो शादी का झांसा देकर उसने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए। शादी करने की बात करने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। दबाव बनाने पर संतडीह निवासी कमलेश, अमरचन्द व हर्रैया थाना क्षेत्र के बासगांव निवासी जगदेश ने गाली और जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।
