बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा चौराहे पर स्थित लालजी के मकान में गुरूवार की देर रात करीब एक बजे घुसे युवक को पकड़कर लोगों ने पहले पेड़ से बांधा और बाद में उसे असनहरा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान पूछताछ में कोतवाली थाना क्षेत्र के कांशीराम आवा निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार लालजी के घर शादी 27 मई को शादी थी। उसके घर रिश्तेदार रुक हुए थे। आरोप है कि एक युवक रात के करीब एक बजे लाल जी के घर में घुस गया और वह सो रहे परिजनों का जेवर, मोबाइल निकलने लगा। इस बीच लोग जग गए और उसे पकड़ कर एक पेड़ में बांध दिया। इस बात की सूचना आसपास के लोगों को हुई तो लोग जुट गए। जिसके बाद परिजनों ने युवक को लाकर असनहरा चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक अमित कुमार का कहना है कि वह बस्ती से बिस्कोहर जा रहा था, उसे बस वाले ने एक चौराहे पर उतार दिया, प्यास लगने के कारण वह घर में पानी पीने गया था कि उसे लोगो ने पकड़ लिया। चौकी प्रभारी असनहरा रितेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा एक युवक को चोरी के मामले में चौकी पर लाया गया है जांच की जा रही है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
